ज्योतिषी सम्मेलन का प्रथम निमंत्रण, फोल्डर का हुआ विमोचन, आदि शंकराचार्य का पूजन भी संतों के सान्निध्य में किया गया

इन्दौर । मां भुवनेश्वरी धाम पर मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान परिवार इन्दौर द्वारा आयोजित वेदांग ज्योतिष महोत्सव एवं अलंकरण समारोह जो दिनांक 25 एवं 26 मई 2024 शनिवार, रविवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक प्रारंभ होने के पहले भगवान आदि शंकराचार्य जयंती के शुभ अवसर पर भगवान आदि शंकराचार्य का पूजन-अर्चन किया गया और ज्योतिष सम्मेलन के फोल्डर का विमोचन कर मां भुवनेश्वरी को प्रथम निमंत्रण कार्ड अर्पित किया गया तत्पश्चात ज्योतिष महोत्सव को लेकर पधारे हुए सभी विद्वानों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये और कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। मां भुवनेश्वरी धाम पर मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान पं. संतोष भार्गव ने बताया कि इस आयोजन की अध्यक्षता मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पंडित योगेंद्र महंत और पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक द्वारा की गई, पंडित रामचंद शर्मा वैदिक ने भगवान शंकराचार्य के द्वारा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार पर अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में विशेष रूप से महंत जुगल बाबा, समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता जीतू बाबा, महामंडलेश्वर डॉक्टर राजकुमार अग्रवाल, पंडित गिरीश व्यास, डॉ. सुनील भार्गव, पंडित अशोक चतुर्वेदी, एस्ट्रो आभा जैन, आशीष जैन पं बीके शर्मा, निलेश गोदाजी, सचिन लोटारकर, पंडित अजय भारतीय, वरिष्ठ ज्योतिष शिव मेहता जी, ज्योतिष आचार्य एमके जैन ,पं प्रकाश गौड़ जी ,पंडित आचार्य शुभम त्रिवेदी पंडित रामचंद्र आमेटा, पंडित भूपेंद्र धरवा सहित शहर के अनेक ज्योतिषी विद्वानों के साथ समाज से भी उपस्थित हुए सभी का आभार संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर संतोष भार्गव ने किया।