सेंसेक्स 677 अंक, निफ्टी भी 203 अंक उछला
मुम्बई । शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त पर बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस में खरीदारी में खरीददारी से आई है। इसके अलावा अमेरिकी और एशियाई बाजारों में आये उछाल से भी भारतीय बाजार को बल मिला है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 676.69 अंक करीब 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ ही 73,663.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई निफ्टी भी 203.30 अंक तकरीबन 0.92 फीसदी ऊपर आकर 22,403.85 अंक पर बंद हुआ।
बाजार जानकारों के अनुसार मजबूत वैश्विक रुझानों के कारण ही घरेलू बाजार में ये उछाल आया है। अमेरिकी मुद्रास्फीति के कमजोर आंकड़ों से भी बाजार पर प्रभाव आया है। निर्यात बढ़ने से भी व्यापक बाजार में बढ़त आई है। इसी कारण बैंकिंग, आईटी जैसे क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाइटन, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर ऊपर आये जबकि
दूसरी ओर मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरे।
वहीं दूनिया भर के बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजार में गिरावट के साथ कारोबार हुआ है। वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत दिवस 2,832.83 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।
बेंचमार्क इंडेक्स इस शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए खुले रहेंगे। इसका कारण है कि एनएसई किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों के लिए टेस्टिंग करना चाहता है। इस शनिवार को स्पेशल सेशन दो पार्ट में होंगे। पहला स्पेशल सेशन सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा। वहीं, डिजास्टर रिकवरी साइट से दूसरा सत्र 11:45 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा। वहीं गत दिवस बाजार गिरावट पर बंद हुआ।
वहीं इससे पहले आज सुबह वैश्विक बाजारों से मिले शानदार संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों में तेजी आई। सेंसेक्स 306 अंक बढ़कर 73,293 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 50 90 अंक बढ़कर 22,300 अंक के करीब 22,290 पर पहुंच गया। टेक एम में 2 फीसदी की तेजी आई और यह सेंसेक्स सूचकांक में टॉर पर रहा। इसके बाद विप्रो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, इंफोसिस, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील का स्थान रहा। वहीं पावर ग्रिड, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एलएंडटी और एनटीपीसी के शेयर आज सबसे ज्यादा गिरे। व्यापक बाजारों में, एसएंडपी बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.44 फीसदी और 0.68 फीसदी की बढ़त हुई।