:: इन्दौर के प्रोड्यूसर शैलेंद्र शुक्ला ने भारत पर्व के दो सत्रों में दर्ज कराई मौजूदगी ::
इन्दौर । कांस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय पर्व भी धूम मचा रहा है। आज फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ, फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के मुख्य सचिव संजय जाजू एवं साउथ इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि कोट्टारकारा के आतिथ्य में भारत पवेलियन में अलग ही रौनक देखने को मिली। शुक्रवार, 17 मई को रात्रि में प्रख्यात पार्श्व गायक शान के बेटे माही, श्रीमती प्रगति नागपाल और अर्जुन तंवर अपने शानदार गायन की छाप छोड़कर सा रे गा मा पा कार्यक्रम में भारतीय गायन एवं संगीत के अनूठे रंग भरेंगे।
कांस फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन कुछ खास जिक्र करने लायक यही एक कार्यक्रम होगा, जो दुनियाभर से आए फिल्म निर्माता, निर्देशकों और अभिनेताओं के लिए पसंदीदा बनेगा। भारतीय फिल्म जगत के पुराने अभिनेता राजपाल यादव आज भी भारत से आए फिल्म निर्देशकों एवं कलाकारों से घिरे रहे। भारत पर्व में आज की शुरुआत काफी उपयोगी रही, जब स्क्रीन इंटरनेशनल के संपादक माइकल रोजेर के मार्गदर्शन में भारतीय फिल्म जगत की यात्रा, उतार-चढ़ाव एवं शासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर सार्थक चर्चा हुई, जिसमें संजय जाजू, संतोष एवं सिस्टर मिडनाइट के लाइन एडिटर एलेन मेक्स एलेक्स, बॉम्बे बर्लिन प्रोडक्शंस की केथेरीना और जोनाथन जोल्सबर्ग ने भारत के फिल्म जगत को नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया। दूसरा सत्र बीआरयूटी मीडिया की उपाध्यक्ष महक कस्बेकर के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें फिल्मी कहानियों को दिलचस्प एवं मजेदार बनाने के प्रयासों पर चर्चा हुई। इन्दौर के युवा फिल्म प्रोड्यूसर शैलेंद्र ज्वालाप्रसाद शुक्ला ने इन दोनों सत्रों में बेटर टुमारो फिल्म से जुड़े लोगों के साथ मौजूदगी दर्ज कराई । अभिनेता राजपाल यादव ने शैलेंद्र शुक्ला के साथ पूरा समय बिताया और उनकी नामांकित फिल्म के कांस फेस्टिवल के लिए तैयार पोस्टर का लोकार्पण भी किया। शुक्रवार को शान की महफिल होटल ली मेजेस्टिक के एक विशेष कक्ष में सजेगी।