नई दिल्ली(ईएमएस)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर राजनीति गरमा गई है। इस घटना के बाद जहां भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर है वहीं आप पूरा ठीकरा भाजपा पर फोड़ रही है। सीएम केजरीवाल ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा ऑपरेशन झाडू चला रही है और आप पार्टी को कुचलने की कोशिश कर रही है। ये सब इसलिए हो रहा है कि आप ने दिल्ली की जनता के लिए कई बड़े और उल्लेखनीय काम किए है। जिसे भाजपा पचा नहीं पा रही है। आप के दफ्तर में संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। इसके बाद वो बीजेपी कार्यालय के लिए समर्थकों के साथ कूच करेंगे। इस दौरान उनके साथ आप के सांसद, विधायक, मंत्री और अन्य नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। बीजेपी पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी ने इसके लिए ऑपरेशन झाडूशुरू कर दिया है। हमारे कामों की चर्चा हर तरफ हो रही है। आम आदमी पार्टी एक पार्टी नहीं बल्कि विचारधारा है। हमने लोगों के सपने सच किए। हमने सरकारी स्कूल सही बनाए और ये स्कूलों को बंद करके आप के नेताओं को गिरफ्तार करना चाहते हैं। बता दें कि स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में जबरदस्त सियासत चल रही है। सीएम केजरीवाल के निजी सचिव एवं मारपीट के आरोपी विभव कुमार को देर रात कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। इस मामले को लेकर आज हंगामे के आसार हैं क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सड़क पर उतर गए हैं।