चंडीगढ़ । देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और सभी राजनीतिक दल चुनाव रैली और रोड शो कर रहे हैं साथ एक एक-दूसरे पर तंज भी कस कर रहे हैं। बीजेपी भी 400 पार के नारे के साथ पूरी ताकत से साथ इस चुनाव मैदान है और अपने बड़े नेताओं की रैली व रोड शो करवा रही है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की 23 और 24 मई को पंजाब में तीन चुनावी-रैलियों को होनी है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने रविवार को बताया कि पीएम मोदी 23 मई को पटियाला में बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके अगले दिन 24 मई को वह गुरदासपुर में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश बाबू और जालंधर में सुशील रिंकू के समर्थन में रैलियां करेंगे। बीजेपी राज्य में पहली बार अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। इस बार उसकी असली परीक्षा होनी है।
अकाली दल तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर करीब तीन दशक पुराना गठबंधन तोड़कर एनडीए से अलग हो गया था। शिरोमणी अकाली दल (एसएडी) और बीजेपी 1996 से राज्य में सीटों के बंटवारे के आधार पर चुनाव लड़ती रही हैं। पिछली बार 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 13 लोकसभा सीटों में से आठ सीट जीती थीं। वहीं बीजेपी और एसएडी को दो-दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में एक सीट गई थी। पंजाब में इस बार सभी सीटों पर एक साथ एक जून को मतदान होना है।