आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल को महापुरुष कह किया कटाक्ष
कांग्रेस को खत्म करने का काम भाजपा भी नहीं कर पाई….
नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वो तो महापुरुष हैं, कुछ भी कह सकते हैं। वो तो महात्मा गांधी का सपना पूरा करने में लगे हैं, क्योंकि गांधी जी का सपना था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए।
दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर हो रहा है, वैसे वैसे नेताओं के बोल तीखे और ज्यादा मिर्च मसाले वाले होते चले जा रहे हैं। 25 मई को आम चुनाव के छठवें चरण का मतदान होना है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक और सांसद राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष करते हुए उन्हें जहां महापुरुष बताया है वहीं यह भी कह दिया कि वो कांग्रेस को खत्म करने में लगे हैं, जो काम भाजपा भी नहीं कर पाई है, उसे वो कर रहे हैं। आचार्य कृष्णम ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी महापुरुष हैं, वो कुछ भी कह सकते हैं। अभी वो पहली तारीख तक और भी बहुत कुछ बोलेंगे….। उन्होंने आगे कहा, कि राहुल गांधी का बहुत बड़ा उपकार है। महात्मा गांधी ने सपना देखा था कि कांग्रेस को खत्म कर दिया जाना चाहिए। वह काम भाजपा भी नहीं कर पाई, लेकिन वही काम अब राहुल गांधी कर रहे हैं। प्रमोद कृष्णम ने दावा करते हुए कहा कि 4 जून को आने वाले रिजल्ट के बाद कांग्रेस अब तक की सबसे कम सीटें जीतने वाली पार्टी हो जाएगी।
यहां बतलाते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण का मतदान 25 मई को होना है। इसमें 08 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाना है। जिन राज्यों में मतदान होना है उनमें- बिहार, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है।