सीएम योगी का हेलीकॉप्टर भटका: पूर्वी की जगह पहुंच गया पश्चिमी चंपारण

-चुनाव प्रचार थमने के कुछ देर पहले ही पहुंचे मंच पर
पटना । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बिहार के पूर्वी चंपारण में एक चुनावी सभा को संबोधित करना था। सभा में शामिल होने के लिए सीएम अपने निर्धारित समय पर निकले,लेकिन पहुंच गए पश्चिमी चंपारण। इस वजह से करीब डेढ़ घंटे का उन्हे विलंब हो गया। दरअसल, सीएम योगी का हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया। हालांकि कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर को सही दिशा में ले जाया गया। पायलट ने समय रहते से सबकुछ कंट्रोल में कर लिया। इस कारण सीएम योगी को पूर्वी चंपारण पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया। गुरुवार को चुनाव प्रचार थमने से कुछ देर पहले ही वह मंच पर पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे सबसे पहले आपके बीच आना था, लेकिन मुझे हेलीकॉप्टर से दूसरी सीट पर ले जाया गया। वहां से अब आपके बीच आया हूं। दरअसल, सीएम योगी को ओडिशा के पुरी व एक और क्षेत्र में रैली कर योगी को बिहार आना था। बिहार में पहले उन्हें पूर्वी चंपारण आना था। इसके बाद पश्चिम चंपारण में रैली कर अपना कार्यक्रम समाप्त करना था। दोनों जगह सारी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी थी। योगी को सुनने लोगों की भीड़ जुट गई। इसी हेलीकॉप्टर से रास्ता भटकने के कारण वह पहले पश्चिम चंपारण पहुंच गए। इस कारण पूर्वी चंपारण में डेढ़ घंटे देरी से उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।