‎‎हल्की कमजोरी के साथ खुले शेयर बाजार

सेंसेक्स 75,200, निफ्टी में उतार-चढ़ाव
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत की। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ‎75,335 पर खुला और जल्द ही 75,244 के निचले स्तर तक गिर गया। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही ये हरे निशान में वापस आ गया। सेंसेक्स 120 अंक ऊपर 75,530 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। एनएसई निफ्टी 50 20 अंक ऊपर 22,990 के आसपास कारोबार करता दिखा। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी क्रमशः 0.1 प्रतिशत और 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सेंसेक्स 30 शेयरों में टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स बने, जबकि टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन आज के टॉप लूजर्स रहे। वहीं फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में बढ़त और आरबीआई की तरफ से सरकार को दिए गए रिकॉर्ड डिविडेंड के चलते भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तूफानी तेजी दर्ज की गई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ 74,253.53 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान यह 75,499.91 अंक के हाईएस्ट लेवल तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 1196.98 अंक की छलांग लगाते हुए 75,418.04 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 369.85 अंक की वृद्धि के साथ 22,967.65 अंक पर पहुंच गया जो इसका सार्वज‎निक उच्च स्तर है। अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डाउ जोंस में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की आशंका के चलते नैस्डैक और एसएंडपी 500 में भी 0.7 प्रतिशत तक की गिरावट आई। एशिया बाजार में निक्केई 1.3 प्रतिशत गिरा और कोस्पी 0.9 प्रतिशत फिसल गया। हालांकि, ताइवान 0.3 प्रतिशत बढ़त पर ‎दिखा।