इन्दौर | वार्डवासियों को पानी की परेशानी और अधिकारियों की मनमानी से त्रस्त सत्ता पक्ष के पार्षद अर्धनग्न होकर धरने पर बैठ गए। स्नेह नगर पानी की टंकी के सामने अर्धनग्न होकर धरने पर बैठे इन्दौर नगरनिगम वार्ड क्रमांक 65 से बीजेपी के पार्षद कमलेश कालरा का साथ देने वार्ड क्रमांक 63 के पार्षद मृदुल अग्रवाल भी आ गये। मामले में बताया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 63 और वार्ड क्रमांक 65 में गर्मी की शुरुआत के साथ ही पानी की समस्या आने लगी थी। जिसको लेकर वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा ने नर्मदा विभाग के अधिकारियों को फोन लगा कहना चाहा कि वे पानी की टंकी पूरी भरें और जल वितरण बराबर करें, लेकिन अधिकारी उनके फोन नहीं उठा रहे थे। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों से मिल उन्हें मौका मुआयना करने के लिए भी बुलाया, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं आया। इससे नाराज होकर वे वार्ड क्रमांक 63 के पार्षद मृदुल अग्रवाल के साथ स्नेह नगर पानी की टंकी पर पहुंचे और वहां अर्धनग्न होकर बैठ गए। कालरा की मांग है कि पूरे वार्ड में जिस तरह की जल वितरण व्यवस्था पहले चलती थी उसी प्रकार से अभी भी जल वितरण किया जाए, लेकिन पानी की टंकी को भरने में हमारे साथ पक्षपात किया जाता है और बहुत ही कम प्रेशर से कम समय के लिए पानी छोड़ा जाता है, जिससे आम लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।