तेज गर्मी के दौरान वाहन चलाते समय चक्कर खाकर गिरे रिटायर्ड शासकीय कर्मी की मौत

भोपाल । रजधानी में नो तपे के पहले दिन भीषण गर्मी के बीच बिट्ठल मार्केट में दो पहिया वाहन चलाते समय अचानक वृद्व चक्कर खाकर गिर गए। आसपास मौजूद लोगो ने उन्हें इलाज के लिये जेपी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हबीबगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्याम नगर में रहने वाले 68 वर्षीय देवीदास प्रवासे संस्कृति विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी थे। इन दिनो उनके घर पर रिनोवेशन का काम चल रहा है। काम के लिये वह कुछ सामान लेने दो पहिया वाहन से बाजार गये थे। बिट्ठल मार्केट पहुंचने पर अचानक वाहन चलाते समय उन्हे चक्कर आया और वह बेसूध होकर वाहन सहित सड़क पर गिर गए। मौके पर मौजूद लोगो ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिये जेपी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम के अनुसार मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। वहीं शुरुआत में डॉक्टरो ने हार्ट अटैक से मौत होने की आंशका जताई है।