शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार की बुधवार को कमजोर शुरुआत हुई। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी होने से आई है। इसी के साथ ही तीस शेयरों वाला एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.43 फीसदी करीब 321 अंक नीचे आकर 74,849.45 के स्तर पर खुला। वहीं पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 500.46 फीसदी तकरीबन 105 अंक फिसलकर 22,783.35 के स्तर पर आया।
आज कारोबार के दौरान बीएसई पर, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स रहे जबकि टेक महिंद्रा, एमएंडएम के शेयर नीचे आये जबकि एनएसई पर हिंडाल्को, सन फार्मा को लाभ हुआ। एमएंडएम, बीपीसीएल के शेयर गिरे हैं। व्यापक बाजार में गिरावट आई। निफ्टी स्मॉलकैप 0.55 फीसदी नीचे आया जबकि निफ्टी मिडकैप 0.59 फीसदी टूट। निफ्टी ऑटो की अगुवाई में बाजारों में बिकवाली आई। सुबह 7 बजे के करीब, गिफ्ट निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट आई। वहीं एशिया-प्रशांत बाजार में गिरावट के साथ कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 0.33 फीसदी, कोरिया का कोस्पी 0.95 फीसदी फिसला। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी बाजारों में, नैस्डैक ने एनवीडिया स्टॉक में 7 फीसदी की बढ़त के बल पर पहली बार 17,000 का आंकड़ा पार करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया। नैस्डैक 0.59 फीसदी उछलकर बंद हुआ, एसएंडपी 500 में 0.02 फीसदी की हल्की बढ़त दर्ज की गयी जबकि डॉव जोन्स 0.55 फीसदी टूटा।
घरेलू मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 65.67 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं गत दिवस चुनाव परिणामों के पहले बाजार में गिरावट आई।