सेंसेक्स 100 अंक फिसला, निफ्टी 22,700 पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले बाजार में गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 123 अंक गिरकर 74,380.08 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 44 अंक गिरकर 22,660.90 के स्तर पर खुला। बीएसई पर एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स बने जबकि टाइटन और टाटा स्टील टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हुए। इसी तरह एनएसई पर इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल शीर्ष लाभ में रहे जबकि टाटा स्टील और एलटीआईमाइंडट्री शीर्ष घाटे में रहे। व्यापक बाजारों में भी गिरावट आई, निफ्टी मिडकैप 0.09 फीसदी फिसल गया जबकि स्मॉलकैप 0.13 फीसदी गिर गया। वहीं 29 मई को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए। दो दिन पहले ही इंट्रा डे ट्रेड में ऑल टाइम हाई दर्ज करने वाला सेंसेक्स 667.55 अंक लुढ़ककर 74,502.90 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी का भी हाल रहा। निफ्टी-50 183.45 अंकों की गिरावट के साथ 22,704.70 पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी 28 मई को यह 22,888.15 के लेवल पर बंद हुआ था। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक डेटा रिलीज़ से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निक्केई में 2.31 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे नुकसान हुआ, जबकि कोस्पी 1 प्रतिशत की गिरावट की ओर बढ़ गया।