:: NOTA भी पा गया 2.18 लाख से ज्यादा वोट ::
:: नोटा के बाद लालवानी के निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के संजय सोलंकी को मात्र 51659 वोट मिले ::
इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने चुनावी नामांकन वापस लेकर भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के लिए मैदान पहले ही साफ कर दिया था। ऐसे में अब भाजपा इस चुनाव में रिकॉर्ड जीत बनाने में कामयाब रही।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर की लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम घोषित होते ही तीन बड़े रिकॉर्ड बन गए है। पहला यह कि किसी भी भाजपा प्रत्याशी (शंकर लालवानी) को सबसे ज्यादा वोट मिले और दूसरा देश में 10 लाख 8 हजार 77 वोटों के अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज हुई है। तीसरा यह देश में पहली बार NOTA (इनमें से कोई नहीं) को 2 लाख 18 हजार 674 वोट मिले।
इन्दौर से दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को 12 लाख 26 हजार 751 वोट प्राप्त हुए है और 10 लाख 8 हजार 77 वोटों के अंतर से उन्हें सबसे बड़ी जीत हांसिल हुई है। जबकि पिछले चुनाव में यह आंकड़ा 10 लाख 68 हजार 569 था। तब लालवानी ने 5 लाख 47 हजार 754 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। मतलब 2024 के लोकसभा चुनाव में इन्दौर के भाजपा प्रत्याशी ने अपनी जीत का रिकॉर्ड तोड़ डाला है और देश में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इन्दौर में नोटा के बाद शंकर लालवानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के संजय सोलंकी 51659 वोट प्राप्त हुए है, इस प्रकार लालवानी ने उन्हें 11 लाख 75 हाजर 92 वोटों से शिकस्त दी है।
उल्लेखनीय है कि गुजरात की नवसारी सीट से भाजपा उम्मीदवार सी.आर. पाटिल ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में सबसे अधिक अंतर से जीत दर्ज की, जहां उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी डी.बी. पाटिल को रिकॉर्ड 6 लाख 89 हजार मतों से हराया था। वहीं, अक्टूबर 2014 में हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की प्रीतम गोपीनाथ मुंडे ने महाराष्ट्र के बीड से 6.96 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।
:: इन्दौर लोकसभा सीट का चुनाव परिणाम ::
प्रत्याशी कुल प्राप्त मत जीत/हार का अंतर
शंकर लवालनी (भाजपा) 1226751 (+1008077) जीते
संजय सोलंकी (बसपा) 51659 (-1175092)
पवन कुमार (एबीपीपी) 15210 (-1211541)
अभय जैन (निर्दलीय) 8392 (-1218359)
लवीश खंडेलवाल (निर्दलीय) 8238 (-1218513)
अजीत सिंह (एसयूसीआई-सी)7179 (-1219572)
अयाज़ अली (निर्दलीय) 7096 (-1219655)
अर्जुन परिहार (निर्दलीय) 3831 (-1222920)
बसंत गेहलोत (जनसंघ पार्टी) 3676 (-1223075)
रवि सिरवैया (निर्दलीय) 2621 (-1224130)
मुदित चौरसिया (निर्दलीय) 2609 (-1224142)
परमानंद तोलानी (निर्दलीय) 2403 (-1224348)
अंकित गुप्ता (निर्दलीय) 1969 (-1224782)
पंकज गुप्ता (निर्दलीय) 1660 (-1225091)
NOTA (इनमे से कोई नहीं) 218674 (-1008077)