राम की कृपा से मिली जीत: अरुण गोविल

मेरठ । मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अरुण गोविल कड़ी टक्कर के बीच मामूली अंतर से जीत हासिल की। हालांकि चुनाव के शुरुआती दौर में उनकी लोकप्रियता देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मेरठ से टिकट दिया था, जिसपर वो चुनाव लड़े। मंगलवार को आए चुनावी नतीजे के मुताबिक अरुण गोविल को कुल 5 लाख 46 हजार 469 वोट मिले। वहीं इंडिया गठबंधन (समाजवादी पार्टी) की उम्मीदवार सुनीता वर्मा को 5 लाख 34 हजार 884 वोट मिले। जबकि बसपा उम्मीदवार देववृत कुमार त्यागी को 87 हजार 25 वोट हासिल हुए। अरुण गोविल महज 10 हजार 585 वोट के अंतर से जीत हासिल की।वहीं अपनी जीत से गदगद अरुण गोविल ने कहा, ‘भगवान राम ने ये जीत रच रखी थी। होई हैं वही जो राम रचि रखा।’ मेरठ सीट से शानदार जीत हासिल करने के बाद अरुण गोविल सबसे पहले बाबा औघड़दानी की दर्शन करने पहुंचे।गोविल ने कहा कि कि मेरठ ही अब उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। गोविल ने कहा कि मेरठ के विकास के लिए तत्पर रहूंगा। उन्होंने मेरठ के भाई बहनों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। अरुण गोविल का पूरा परिवार भी खुशी से फूले नहीं समा रहा है।