इन्दौर संभाग ने जीती माधवराव सिंध‍िया ट्रॉफी –

:: ग्वालियर को 6 विकेट से हराया ; हर्ष गवली (70) रहे मैन ऑफ द मैच :: इन्दौर । लक्की मिश्रा व सारांश जैन (3-3 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के बाद हर्ष गवली (70) के शानदार अर्द्धशतक व पॉंचवें विकेट के लिए सारांश जैन (35*) के साथ 90 रनों की साझेदारी के दम पर इन्दौर संभाग ने म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर मेंस के इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट (वर्ष 2023-24) के फायनल में ग्वालियर संभाग को 6 विकेट से हराकर माधवराव सिंध‍िया ट्रॉफी पर कब्जा किया। हर्ष गवली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
होलकर स्टेडियम में खेले गए फायनल मुकाबले में टॉस जीतकर ग्वालियर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन टीम पूरे 50 ओवर इन्दौर के गेंदबाजों के सामने टिक न सकी और 40 ओवर में मात्र 131 रनों पर सिमट गयी। यश शर्मा ने सर्वाध‍िक 52 रनों की पारी खेली, जबकि विक्रांत भदौरिया ने 40 रनों का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छू न सके। इन्दौर के लिए लक्की मिश्रा (7-2-15-3) व सारांश जैन (9-1-26-3) ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि माधव तिवारी व मिहिर हिरवानी को दो-दो सफलता मिली। जवाब में इन्दौर की टीम ने 46 ओवर में चार विकेट खोने के बाद हर्ष गवली व सारांश जैन की उम्मीद बल्लेबाजी के सहारे विजयी लक्ष्य को 27.3 ओवर में 136 रन बनाकर पार कर लिया। दोनों के बीच पॉंचवें विकेट के लिए 63 मिन‍िट में 84 गेंदों पर 90 रन की साझेदारी हुई। हर्ष गवली 76 गेंदों में 7 चौकों व 2 छक्कों के दम पर 70 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि, सारांश जैन ने 45 गेंदों में 1 चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। ग्वालियर के अंकित कुशवाह व हर्षवर्धन सिंह को 2-2 विकेट मिले। इन्दौर की पारी के दौरान करीब साढ़े 12 बजे से 10 मिनिट के लिए वर्षा के कारण मैच बाध‍ित रहा। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण एमपीसीए के सचिव संजीव राव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर सीनियर चयन समिति के सदस्य और मैच पर्यवेक्षक राम आत्रे भी उपस्थ‍ित थे। हर्ष गवली (इन्दौर) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि माधव तिवारी (इन्दौर) व हर्षवर्धन सिंह (ग्वालियर) को बेस्ट फ‍िल्ड