-अभ्यास करते समय अंगूठे में लगी चोट, फैंस हुए चिंतित
न्यूयॉर्क । टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया टीम का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ मैच में घायल हो गए। रोहित को इस मैच में जोशुआ लिटिल की गेंद दाहिने बाजू में लगी थी। चोट से परेशान रोहित मैच के दौरान रिटायर हो गए थे। फिर रोहित शर्मा को चोट लगी है। रोहित का अंगूठा चोटिल हो गया है। कप्तान रोहित को यह चोट नेट्स प्रेक्टिस करते हुए लगी। जब वह नेट पर श्रीलंकाई थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान के खिलाफ अभ्यास कर रहे थे, तभी गेंद उछली और उनके हाथ में जा लगी। रोहित ने इसके बाद कुछ देर दूसरे छोर से बैटिंग की और फिर नेट्स बाहर चले गए।
रोहित की चोट पर बीसीसीआई ने कोई अपडेट नहीं दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला काफी अहम है। यह मैच न्यूयॉर्क को नासाउ काउंटी स्टेडियम पर खेला जाएगा। पिच पूरी तरह गेंदबाजों को फायदा पहुंचाने वाली है। ऐसे में टीम को रोहित जैसे अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है। पाकिस्तान की टीम भी अच्छे फॉर्म में नहीं चल रही है। उसे अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ हार मिली थी। मेजबान टीम ने सुपर ओवर में मैच जीता था। उससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज हारी है । आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने सीरीज तो जीता था लेकिन उसे एक मैच में हार भी झेलनी पड़ी थी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून यानी रविवार को भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। इस मैच को देखन के लिए भारत-पाकिस्तान के लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।