कई शहरों में पेट्रोल और डीजल सस्ता, कहीं महंगा

नई दिल्ली । वै‎श्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें 75.38 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गई है। हालांकि, क्रूड में गिरावट का पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि शुक्रवार को कुछ शहरों में ईंधन की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है। आंध्रा प्रदेश में पेट्रोल 0.26 पैसे तो डीजल 0.22 पैसे महंगा हुआ है। बिहार में 0.5 पैसे, हरियाणा में 0.13 पैसे, जम्म-कश्मीर में 0.56 पैसे, कर्नाटक 0.15 पैसे और उत्तर प्रदेश में 0.21 पैसे महंगा हुआ। वहीं उत्तराखंड, केरल और हिमाचल प्रदेश ईंधन की कीमतें कम हुई हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये, तो वहीं डीजल के दम 87.62 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये, तो वहीं डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में पेट्रोल 94.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 105.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर, आगरा में पेट्रोल 94.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर है।