कैराना से सांसद बनी इकरा हसन के 80 से ज्यादा फर्जी अकाउंट, भड़काऊ पोस्ट ने किया हैरान

शामली । उत्तर प्रदेश के कैराना से नव निर्वाचित सांसद इकरा हसन की छवि बहुत ही अलग है। वे विवादों से दूर रहने का प्रयास करतीं है और काम पर ज्यादा भरोसा करती हैं। इसके बाद भी विवाद पैदा करने वाले लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे है। इसकी शुरुआत 80 से ज्यादा सोशल मीडिया पर वो फर्जी एकाउंट हैं जिन पर भड़काऊ पोस्ट डाली जा रही है। मामला संज्ञान में आने के बाद इकरा हसन ने पुलिस से शिकायत की बात कही है। वहीं, इससे पहले जिले के एसपी, डीएम और सीओ थानाभवन के भी फर्जी अकाउंट बनाए जा चुके हैं।कुछ दिन पहले सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाई गई थी। इसके पहले एसपी अभिषेक की इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया था। वहीं तत्तकालीन डीएम जसजीत कौर के नाम से भी वाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल बनाई गई थी।
कैराना से सपा सांसद इकरा हसन की भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर विभिन्न नामों से फर्जी आइडी बनाई गई है, जिसमें प्रोफाइल पर उनका फोटो लगा है। इंटरनेट मीडिया पर सांसद से संबंधित पोस्ट की जा रही हैं। हालांकि कुछ अकाउंट से तो धार्मिक और भड़काऊ पोस्ट भी की जा रही हैं। एक्स पर बनाई गई फर्जी आइडी से सपा नेता आजम खान, मौलाना मोहिब्बुल्लाह आदि को लेकर भी पोस्ट की गई है।इसके अलावा इंस्टाग्राम पर जो अकाउंट बनाए गए हैं, उनके माध्यम से काफिले, भीड़ आदि की वीडियो प्रसारित की जा रही है। ऐसे में इकरा हसन ने फर्जी आइडी को चिन्हित कराया है। उनके प्रतिनिधि विश्ववेंद्र उर्फ गोलू ने बताया कि फेसबुक की करीब 25 और इंस्टाग्राम, एक्स आदि सभी मिलाकर कुछ 80 फर्जी आइडी बनाई गई हैं। सभी को पुलिस के माध्यम से बंद करवाया जाएगा। विश्ववेंद्र ने बताया कि अभी सांसद लखनऊ में हैं। वह दो दिन बाद कैराना आकर पुलिस को तहरीर देंगी। बताया कि इकरा हसन की इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर मात्र एक-एक आइडी है, जिसमें ब्लू टिक है। इसके अलावा अन्य किसी भी आइडी से उनका कोई मतलब नहीं है।