हल्की बढ़त के बाद ‎फिसला शेयर बाजार

सेंसेक्स 150 अंक फिसला, निफ़्टी 23,400 पर
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिलेजुले संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत ‎हल्की बढ़त ‎के साथ हुई। बेंचमार्क निफ्टी 50 शुक्रवार सुबह 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 23,464 के स्तर पर नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि बीएसई सेंसेक्स 30 अंक की मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा। हालांकि थोड़ी देर में बाजार के प्रमुख इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स 202 अंक फिसलकर 76,608 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ़्टी 50 41 अंक गिरकर 23,357 के लेवल पर आ गया। सेंसेक्स पर पावरग्रिड, विप्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील और रिलायंस के शेयरों में हल्की बढ़त देखी गई, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और एचयूएल टॉप लूजर रहे। निफ्टी 50 पर हिंडाल्को, ब्रिटानिया और श्रीराम फाइनेंस टॉप पांच गेनर्स में से थे, जबकि एनटीपीसी और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स रहे। शुक्रवार की सुबह व्यापक सूचकांकों ने भी आशावाद बरकरार रखा, मिडकैप सूचकांक 0.26 और स्मॉलकैप सूचकांक 0.23 प्रतिशत से ऊपर बढ़ गया। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर बंद हुआ। आर्थिक मोर्चे पर रिटेल इन्फ्लेशन के मई में घटने से बाजार चढ़कर बंद हुआ। बता दें कि रिटेल महंगाई मई में घटकर 4.7 फीसदी रह गई, जो 12 महीने में इसका सबसे कम आंकड़ा है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को शानदार तेजी के साथ 77,102.05 अंक पर खुला। हालांकि कारोबार समाप्त होते-होते बाजार ने अपनी बढ़त कुछ गंवा दी और अंत में 204.33 अंक चढ़कर 76,810.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 77,145.46 अंक तक चला गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 75.95 अंक की बढ़त के साथ 23,398.90 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 225 0.31 प्रतिशत अधिक गिर गया, व्यापक टॉपिक्स सूचकांक 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ सपाट कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.1 फीसदी की गिरावट आई , जबकि स्मॉल-कैप कोस्डैक इंडेक्स 0.91 फीसदी की गिरावट दिखी।