अनिल कपूरने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फैंस को बताया कि वह ‘सूबेदार’ के लिए कैसे तैयारी कर रहे हैं। फ़ोटो के साथ कपूर ने लिखा, “अभी तो हाथ उठा ही कहां है, ये तो बस तैयारी है सूबेदार प्रेप बिगिन्स।” इस झलक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है क्योंकि फैंस सिनेमा आइकन को एक फिल्म में एक और अलग भूमिका में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।जैसे ही कपूर ने तस्वीर साझा की, फैंस ने फ़ौरन कॉमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट वाले इमोजी की बाढ़ ला दी। एक फैन ने कमेंट किया, “मजनू भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?”, जबकि दूसरे ने कहा, “वाओ सो हैंडसम।”