इन्दौर में अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस लीग स्पर्धा का शुभारंभ –

:: आज सुबह 8 बजे से प्रारंभ होंगे मुकाबले ::
इन्दौर । खेल मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं भारतीय भारोत्तोलन संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अस्मिता खेलो इंडिया वूमंस लीग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ इन्दौर के श्रीराम जिम पर म.प्र. ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष सावन सोनकर आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में भारतीय भारोत्तोलन संघ के प्रसिडेंट, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन वाइस प्रेसिडेंट सहदेव यादव के साथ ही भारतीय भारोत्तोलन संघ के मानद महासचिव एस.एच.आनंद गौड़ा (कर्नाटक), भारतीय भारोत्तोलन संघ के तकनीकी समिति के चेयरमेन व कंपटीशन डायरेक्टर के. सुब्रमण्यम (कर्नाटक) के साथ ही जिला खेल अध‍िकारी रीना चौहान व रजनीश श्रीवास्तव भी विशेष रूप से उपस्थ‍ित थे। अतिथियों द्वारा हनुमानजी के चित्र पर पूजन-अर्चन व दीप प्रज्जवलन के बाद वेटलिफ्टिंग सेट का फिता काटकर स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर सुंदरकांड का भी विशेष आयोजन हुआ।
मुकाबले मंगलवार 18 जून को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होंगे। स्पर्धा में मध्यप्रदेश के अलावा केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, दमनदीव, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी व महाराष्ट्र से लगभग 150 महिला खिलाड़ी यूथ, जूनियर व सीनियर वर्ग में हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता के लिए विशेष इनडोर हाल तैयार किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक इस प्रतियोगिता की तैयारियां की गई है। प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों और आफिशियल्स पहुंच गए है। प्रतियोगिता में कुल 10 वेट केटेगरी है।
:: नारी शक्ती ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है ::
शुभारंभ अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नारी शक्ती की महिमा बखान करते हुए कहा कि भारतीय नारी ने संपूर्ण विश्व में अपनी ताकत उर्ज अनुशासन के साथ जीवन के हर क्षेत्र में परचम लहराया है। मप्र ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष मेंदोला ने कहा कि खेलों इंडिया के माध्यम से नारी शक्ती ने अपनी मेहनत के बल पर ओलिंपिक खेलों में तिरंगा लहराकर पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया है।
स्वागत उद्बोधन आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनगरा किया। अतिथि स्वागत विपिन पाटीदार, रामबाबू यादव, धर्मेंद्र पालीवाल, अर्पित पालीवाल, शैलेंद्र प्रजापति, सुरेश चौहान, दिनेश पालीवाल, नरेंद्र पाटीदार, सतपाल सिंह खालसा, संजय कराड़े, चंदू रावल, गुड्डू कुमांयू, कालू गागोरे ने किया। म.प्र. वेटलिफ्ट‍िंग एसो. के सचिव डॉ. शरद नागर (उज्जैन) ने आभार माना।