मवेशी के टुकड़े मंदिर में मिलने से तनाव, फ़ोर्स तैनात, कुत्ते का विडियो आया सामने

इन्दौर शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र आजादनगर के एक मंदिर में मवेशी के टुकड़े मिलने के बाद जहां सनसनी फ़ैल गई वहीं क्षेत्र में तनाव भी उत्पन्न हो गया है। जिसमें चलते पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सोशल साइट्स पर वायरल होने लगे हैं जिसमें तीन संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इन वाइरल फुटेज को लेकर आजादनगर थाना प्रभारी मेंढ़ा काम कहना है कि ये फुटेज पुराने है।
मंदिर में मवेशी के कटे अंग मिलने की यह घटना आजादनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 94 स्थित एक शिव मंदिर की है। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने सबसे पहली मंदिर में साफ सफाई करने की व्यवस्था की। क्षेत्र में यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है, एहतियातन बैरिकेडिंग कर पूरे क्षेत्र को कवर कर दिया गया है।‌ मौके पर मौजूद एसीपी आशीष पटेल और टीआई नीरज मेंढा के अनुसार फिलहाल जांच कार्रवाई जारी है। मंदिर में कुछ अवांछित सामग्री मिली है साफ सफाई करवाई जा रही है। ये सामग्री वहां कैसे पहुंची उसकी जानकारी के लिए मंदिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोशल साइट्स पर जो विडियो वायरल हो रहे हैं वे पुराने हैं। फिलहाल कुछ जानकारी यह भी सामने आई है कि ये टुकड़े कुत्ते ने लाकर वहां छोड़ दिए हैं। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जैसे जैसे अपडेट मिलते हैं बताते रहेंगे।
आनन्द पु