पी. एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर स्टेट बैंक और ऊर्जा विकास निगम की बैठक सम्पन्न

भोपाल । भारतीय स्टेट बैंक और मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के उच्च अधिकारियों के बीच ऊर्जा विकास निगम की जनहितकारी योजनाओं को बैंक के माध्यम से हितग्राहियों को उपलब्ध कराने हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से चंद्रशेखर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक भोपाल मंडल एवं श्रीमती जैसी‌ पॉल, मुख्य महाप्रबंधक कॉपोरेट सेंटर मुंबई सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं म.प्र.ऊर्जा विकास निगम की ओर से मनु श्रीवास्तव,अपर मुख्य सचिव म.प्र.शासन, रघुराम राजेन्द्रन , ऊर्जा सचिव तथा अमनवीर सिंह बैंस ,प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के साथ विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रदेश में प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना तैयार की गई। जिसमें भारत सरकार के निर्देशानुसार बैंक द्वारा आकर्षक ब्याज दर पर सुलभ तरीके से घरेलू हितग्राहियों को ऋण (लोन) देने हेतु सहमति व्यक्त की गई। बैंक से आसान ऋण की सुविधा हो जाने पर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का क्रियान्वयन समाज के सभी वर्गों में सरल हो सकेगा और प्रदेश में अक्षय ऊर्जा की भागीदारी बढ़ेगी।