अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुफलाम सेवा न्यास ने किया समाजसेवी, डॉक्टर्स और शिक्षाविदों का सम्मान

इन्दौर | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिन्दी साहित्य समिति सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में विभित्र क्षेत्र के समाज सेवियों के सम्मान के साथ सुप्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. के बान्द्रे के द्वारा योग पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन संस्था, सुफलाम सेवा न्यास ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति दिनेश मित्तल ने की, विशेष अतिवि डॉ. बी. के बांद्रे थे। प्रारंभ में संस्था सुफलाम की गतिविधियों का परिचय देते हुए बताया गया कि सुफलाम संस्था एम. वाय. अस्पताल में 16 वर्षों से मरीजो को निःशुल्क भोजन की सेवा देती आ रही है साथ ही मरीजों की चिकित्सा में विभिन्न प्रकार की महंगी जाच, इंजेक्शन एवं दवाइयों में भी सेवा करती है। संस्था द्वारा मानद सेवाओं के लिये सम्मानितों में इन्दौर के सुप्रसिद्ध दंत चिक्किसक डॉ. सुरेन्द्र दिल्लीवाला, सेवार्थ मनोचिकित्सक डॉ, माया बोहरा, विकलांगों के विशेष सहायक आशीष कट्टी, हिंदी में कम्प्यूटर शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने वाले अखिलेश डागा, पर्यावरण संरक्षण में अवग्रणीय। अम्बरीश केला एवं राजीव मौर्य, जल संवर्धन संवारय सुरेश एम.जी. असहाय बच्चों की देखभाल करने वाले वसीम इकबाल, जनसहयोग विकास संस्थान में विभित्र सेवाएं प्रदान करने वाली सुश्री अनुपा, शिक्षा के क्षेत्र में अपना संपूर्ण समर्पण देने वाले देवेन्द्र रामिश पोलिना कुंजुर, दिनेश पटेल, प्रो. असद खान एवं राजू सैनी एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवारत विनय शर्मा ।