‘आवकारा’ को मिलेगा आईफा अवार्ड

आवकारा फिल्म राजस्थानी फिल्म है। इस फिल्म को लेकर काफी हलचल है। राजस्थान के सुपर स्टार दिनेश राजपुरोहित अपनी अदाकारा से राजस्थानियों का दिल ए दिन धड़काते रहते हैं। राजस्थानी फिल्म के माध्यम से वे अपनी संस्कृति को बसाने का संदेश देने का काम करते रहते हैं। दिनेश राजपुरोहित की अगली फिल्म ‘आवकारा’ को मुंबई में आईफा में नामांकित किया गया। वहा मौजुद बॉलीवुड की बड़ी हस्तियो के बीच ‘आवकारा’ फिल्म के और निर्माता चंद्रशेखर जांगिड़ और एक्टर डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित को स्नेहा उल्लाल IIFA अवार्ड से सम्मानित करेगी । ‘आवकारा’ फिल्म हॉरर मूवी है लेकिन हॉरर के साथ-साथ इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी है