गीता कपूर  की ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर-सीज़न 4’ पर वापसी 

इंडियाज़ बेस्ट डांसर अपने चौथे सीज़न के साथ वापस आ रहा है ”।प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र गीता कपूर शो के नवीनतम सीज़न के लिए पुन: जज पैनल में शामिल होंगी। नवीनता और रचनात्मकता पर अपनी पैनी नज़र रखते हुए, गीता कपूर एक्ट में ‘नयापन’ तलाशेंगी, और डांसर्स को मंच पर नए और मौलिक मूव्स करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

गीता कपूर ने जज की भूमिका में वापसी करने को लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “इस फॉर्मेट की शुरुआत से ही इंडियाज़ बेस्ट डांसर का हिस्सा बने रहने का सफर लाजवाब रहा है।