नई दिल्ली । बीते रोज दिल्ली में झमाझम बारिश हुई और बीते 88 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग ने एक जुलाई दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान जारी किया है। मौसम का यह मिजाज़ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित विभिन्न क्षेत्रों तक फैला हुआ है। आईएमडी ने शनिवार को दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चलेंगी। दिल्ली में “ऑरेंज” अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी ने यह भी बताया है कि दक्षिण गुजरात और उसके आस-पास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके कारण केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, उत्तर और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि 29 और 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 29 जून से लेकर 3 जुलाई तक गुजरात में भी भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी वर्षा होने की संभावना है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 29 और 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि पंजाब में 30 जून और 1 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान है। 29 जून से 1 जुलाई तक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश में 29 से 30 जून के बीच अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी राजस्थान में 29 जून से 2 जुलाई तक इस मौसम का सामना करने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश में 29 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, ओडिशा में 29 से 30 जून तक भारी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है। वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।