मालशे बने आरआर कैट के नए निदेशक, नाखे ने सौंपा कार्यभार

इन्दौर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) मुंबई में बहु-विषयक अनुसंधान समूह के निदेशक उन्मेश डी मालशे को राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (आरआर कैट) इन्दौर निदेशक नियुक्त किया गया है। परमाणु ऊर्जा अनुसंधान के क्षेत्र में मालशे को 33 वर्ष का अनुभव है। उन्होंने नई कण त्वरक परियोजनाओं और लेजर सिस्टम के उपयोग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण डीएई आरएडंडी पहलुओं पर योगदान दिया है। बता दें कि मालशे 1 जुलाई को आर आर केट के वर्तमान निदेशक डा. शंकर वी नाखे के स्थान पर पदभार ग्रहण करेंगे। इसके चलते आज जब वे इन्दौर आर आर केट पहुंचे तो कैट में हुए एक सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय समारोह में डा. नाखे ने मालशे का स्वागत कर उन्हें कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर मालशे ने कहा कि वे कैट की मजबूत नींव को और आगे बढ़ाते महत्वपूर्ण अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देंगे।