इन्दौर | सरकार द्वारा स्कीम वर्कर मानने के बावजूद सुविधाऐं नहीं दिए जाने के चलते आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ के तत्वावधान में कलेक्टर तिराहा पर धरना-प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे ऊपर कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा शासकीय नियम तय लागू किए जाते हैं लेकिन हमारे बच्चों को किसी भी तरह की शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। हमारी ड्यूटी कही भी लगा दी जाती है कोई भी जानकारी हमसे मांगी जाती है चाहे वह हमारे कार्य क्षेत्र से संबंधित हो या नहीं।