सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी 24,200 के पार
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। निफ्टी50 इंडेक्स 95 अंक बढ़कर 24,236 पर और बीएसई सेंसेक्स 364 अंक चढ़कर 79,840 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टीसीएस, एलएंडटी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और टेक महिंद्रा में तेजी देखी गई, जबकि टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट रही। व्यापक सूचकांकों में मिडकैप इंडेक्स 0.26 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.58 प्रतिशत बढ़े, जिससे बाजार में आशावाद का संकेत मिला। वहीं सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी, मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी के दम पर बेंचमार्क सूचकांकों में एक बार फिर से तेजी लौट आई। इस बीच वैश्विक बाजारों में मजबूती रुझान देखे गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 443.46 अंक की बढ़त के साथ 79,476.19 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 131.35 अंक की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 24,141.95 अंक पर बंद हुआ। सुबह गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 24,254 स्तर पर कारोबार करता दिखा। एशिया के बाजारों में मिले-जुले रुझान देखने को मिले। जापान का निक्केई इंडेक्स 225 अंक की मामूली बढ़त के साथ सपाट रहा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.55 प्रतिशत बढ़कर कारोबार कर रहा था। वहीं साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.7 प्रतिशत गिर गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.11 प्रतिशत मामूली गिरावट में रहा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स भी 0.28 प्रतिशत गिर गया। अमेरिकी बाजारों में टेक-फोकस्ड नैस्डैक में 0.83 प्रतिशत की बढ़त हुई। 30 शेयरों वाला डॉव जोन्स 0.13 प्रतिशत बढ़ा, जबकि व्यापक एसएंडपी 500 में 0.27 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई।