ऋषिकेश । अब अगले दो माह तक ऋषिकेश में साहसिक खेल राफ्टिंग का आनंद नहीं लिया जा सकेगा। हर साल की तरह ही बारिश का मौसम शुरु होने के कारण सुरक्षा कारणों से राफ्टिंग को 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। अब 1 सितंबर से गंगा में फिर राफ्टिंग शुरू होगी। आमतौर पर गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 30 जून के बाद ही नदी में राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया जाता है।
गंगा नदी रिवर रॉफ्टिंग समिति के साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह ने कहा कि एक जुलाई से गंगा में राफ्टिंग का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जुलाई और अगस्त में इसका संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। वहीं इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। राफ्टिंग का नया सत्र हर साल एक सितंबर को शुरू होता है और ये जून तक चलता है। राफ्टिंग के लिए भारी तादाद में लोग यहां पहुंचते हैं। इस सत्र में ही करीब सवा चार लाख पर्यटकों ने राफ्टिंग का आनंद उठाया है। यहां ढाई सौ से ज्यादा कंपनियों की साढ़े छह सौ राफ्ट गंगा में संचालित होती हैं।