नशेड़ी प्रोफेसर ने अंधाधुंध कार चलाते कईयों को किया घायल, एक बुजुर्ग महिला की मौत

इन्दौर | नशे में धुत्त प्रोफेसर ने अंधाधुंध कार चलाते कई लोगो और वाहनों को टक्कर मारी जिससे एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई वहीं एक गर्भवती महिला सहित कई अन्य घायल हो गए घायल को उपचार हेतु एम वाय तथा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में लोटस शोरूम के नजदीक की है। घटना में घायल जिस बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई वह मूलतः गुजरात निवासी होकर इन्दौर अपनी बेटी और अन्य रिश्तेदारों से मिलने आई हुई थी घटना के समय वह अपनी बेटी के साथ एरोड्रम से अन्नपूर्णा इलाके में अपने रिश्तेदार से मिलने जा रही थी। अन्नपूर्णा थाना प्रभारी संजू कामले के अनुसार MP09- WC-5045 नंबर की बलिनो कार में सवार वैष्णव एकेडमी के प्रोफेसर आशुतोष सत्यपथी ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में सरोज दुबे उम्र पिचासी साल निवासी गुजरात, उनकी बेटी खुशी शर्मा निवासी एरोड्रम, प्राची पति हेमंत, निवासी साउथ तोड़ा और नीलिमा सहित एक अन्य युवक घायल हो गए। दो लोगों को एम्बुलेंस से एमवाय भेजा गया। जबकि सरोज दुबे और खुशी को नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां सरोज की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल प्राची को तीन से चार माह का गर्भ है। वह अपनी परिजन नीलिमा के साथ सोनोग्राफी कराने अस्पताल जा रही थी। उनके अनुसार अचानक पीछे से कार आई और उन्हें चपेट में ले लिया। दोनों को हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई है। पुलिस हादसे के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शराबी कार चालक प्रोफेसर आशुतोष के पास वैष्णव एकेडमी का जो आई कार्ड मिला है उस पर लिखी है ये डिटेल –
श्री वैष्णव अकादमी
सीबीएसई नई दिल्ली से संबद्ध
177 राजमोहल्ला इन्दौर
फोन -2349115
2023-2024
मि.- आशुतोष सत्पथी
पता: 14-ए,201 मोरेश्वर अपार्टमेंट
वैशाली नगर इंदौर,
घटना के बाद नशे में धुत्त प्रोफेसर आशुतोष सत्यपथी को पकड़कर लोगों ने पहले तो उसकी पीटाई लगाई फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले कार को जब्त कर लिया है।