इन्दौर | 51 लाख पौधारोपण अभियान के चलते भाजयुमो अध्यक्ष सौगात मिश्रा के नेतृत्व में और मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आतिथ्य में स्थानीय गुरुनानक हॉल में एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सासंद शंकर लालवानी भी मौजूद थे। केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को शहर में लगाए जाने वाले 51 लाख पेड़ों को लेकर संबोधित किया। उन्होंने कहा की युवाओं के उत्साह को देखकर मुझे अपनी उम्र कम लगने लगती है। विजयवर्गीय ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को इक्कावन हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने कहा की पर्यावरण संरक्षण को लेकर युवाओं को सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने कहा की आज के युवाओं को अपने कल को लेकर चिंता करना होगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की शहर की हरियाली को लेकर प्रत्येक युवा को जिम्मेदारी लेनी होगी। बैठक में भाजपा के पदाधिकारी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।