-अनन्या साड़ी में तो सारा ने खूबसूरत सिल्वर ड्रेस में की एंट्री
नई दिल्ली । भारत के रईस मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी के रस्में शुरु हो गई हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मार्च से ही शुरू हो गया था। अंबानी परिवार ने शुक्रवार को नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में कपल के लिए संगीत सेरेमनी का आयोजन किया। इस इवेंट की ड्रेस थीम ‘इंडियन रीगल ग्लैम’ रखी गई थी।
संगीत सेरेमनी में सबसे पहले पहुंचने वालों में ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी ने अपनी ग्लैमरस ड्रेस से सभी का ध्यान खींचा। काले और भूरे रंग की ड्रेस पहने ओरी अपनी कलाई पर बंधी घड़ी दिखाते हुए मुस्कुराए। निमरत कौर ने खूबसूरत गहरे नीले रंग की साड़ी में जोरदार एंट्री की जो मिरर वर्क की वजह से चमक रही थी। जान्हवी कपूर के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी इवेंट में पहुंचे थे। उन्होंने अपने भाई वीर के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। जहां शिखर नीले और काले रंग की शेरवानी में नजर आए, वहीं वीर ने काले रंग की शेरवानी पहनी थी। स्टेबिन बेन भी सेलिब्रेश में शामिल हुए। उन्होंने सफेद शेरवानी पहनी थी। उन्होंने खुशी से झूमते हुए पैपराजी को पोज दिए।
इस कार्यक्रम में शनाया कपूर हल्के नीले रंग की झिलमिलाती ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। उन्होंने अपने लुक को एक खूबसूरत नेकलेस के साथ पूरा किया। करिश्मा तन्ना के साथ उनके पति वरुण बंगेरा भी नजर आए। कपल ने अंदर जाने से पहले फोटोग्राफरों को पोज दिए। अनन्या पांडे चमचमाती सिल्वर कलर की साड़ी पहने नजर आईं, जो उनकी ज्वैलरी से मेल खा रही थी। वे ग्लैमरस लुक में खूबसूरत दिख रही थीं।
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा रॉयल ड्रेस में कपल गोल दे रहे थे। जेनेलिया ने गहरे रंग की ड्रेस पहनी थी, वहीं रितेश ने कुर्ता और पायजामा पहना था। खुशी कपूर और वेदांग रैना भी पहुंचे। खुशी एक खूबसूरत गुलाबी ड्रेस में थीं। वहीं वेदांग रैना ने गहरे बैंगनी रंग का सूट पहना था।
सारा अली खान ने खूबसूरत सिल्वर ड्रेस पहनकर कार्यक्रम में एंट्री मारी। सारा ने इवेंट पर पहुंचने से पहले तस्वीरें खिंचवाई। माधुरी दीक्षित ने हल्के सुनहरे रंग की साड़ी पहनी थी, वहीं उनके पति डॉ. नेने गहरे नीले रंग की शेरवानी पहुने थे। बता दें अंबानी परिवार ने मंगलवार को आर्थिक रूप से कमजोर 52 जोड़ों की सामूहिक शादी करवाई थी। उसके बाद बुधवार को राधिका मर्चेंट की मामेरू सेरेमनी हुई, जो एक पारंपरिक गुजराती रिवाज के साथ हुई, जिसमें दुल्हन के मामा ने कपड़े और गहने उपहार में दिए।