इन्दौर पश्चिम बंगाल के संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर (चोपरा) में हुई घटनाएं से अत्यंत व्यथित होकर तथा पश्चिम बंगाल में शरिया की आड़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मां अहिल्या मंच की सदस्याओं द्वारा कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर गृह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में प्रतिदिन महिलाओं की बिगड़ती हुई स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। पश्चिम बंगाल की घटना सभ्य समाज का मस्तक लज्जा से झुका देने वाली है। निरीह, निरपराध नागरिकों का और विशेषतः महिलाओं का शोषण निंदनीय है। मंच की माला ठाकुर के अनुसार भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ानेवाली ये घटनाएं तालिबानी शासन का स्मरण कराती हैं। इस मौके पर अनघा साठे, भारती कुशवाह, श्रुति केलकर, शैलजा मिश्रा, आरती जायसवाल, वीणा पैठणकर, स्वाति अखंड आदि मौजूद थी।