:: अरबिंदो विश्वविद्यालय में इंटेग्रेटिव मेडिसिन रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ::
इन्दौर । इंटेग्रेटिव मेडिसिन (एकीकृत चिकित्सा) के बारे में सरकार बहुत गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। ऐसे में इसे लेकर अरबिंदो अस्पताल की पहल विश्वास जगाती है कि ऐसे प्रयासों से जल्द ही मध्य प्रदेश हेल्थ सेक्टर में अग्रणी प्रदेश बनेगा। इससे विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवायें बेहतर होंगी। हमने आधारभूत ढांचा तो खड़ा कर दिया है। अब डेडिकेटेड मैनपॉवर की है। जिसे पूरा करने में इंटेग्रेटिव मेडिसिन रिसर्स सेंटर जैसे केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यह बात शनिवार को अरबिंदो विश्वविद्यालय में इंटेग्रेटिव मेडिसिन रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह में उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कही। एकीकृत चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए जा रहे रिसर्च सेंटर के साथ-साथ मुख्य अतिथि ने शुक्ल ने अरबिंदो विवि के अंतर्गत इंटेग्रेटिव मेडिसिन कोर्स की शुरुआत भी की। उन्होंने इन्दौर जिले की नगर निगम और परिषदों में कार्यरत महिलाकर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का वर्चुअली उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर कैंपस में 1100 औषधीय पौधों का रोपण भी किया गया।
:: इन प्रयासों से पूरा होगा प्रधानमंत्री का स्वप्न ::
उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे शुक्ल ने कहा कि अरबिंदो अस्पताल बेशक एक निजी अस्पताल है लेकिन शहर से लेकर दूरदराज के ग्रामीण इलाकों तक अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में इसके योगदान को नकारा नहीं जा सकता है।
सी.पी. तिवारी ऑडिटोरियम में हुए आयोजन में सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि अरबिंदो अस्पताल सदियों पुरानी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियाँ सहेजने के साथ-साथ विश्व स्तर के अत्याधुनिक अस्पतालों के साथ भी कदमताल कर रहा है। प्रिवेंटिव मेडिसिन की दिशा में किए जा रहे इसके प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वप्न साकार करने में मदद मिलेगी।
:: हर्बल मेडिसिंस का एविडेंस बेस डाटा जरूरी ::
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में दूसरे जो सोच भी नहीं पाते हैं, डॉ. विनोद भंडारी ऐसे कार्य पूरे भी कर लेते हैं। इसलिए मैं उनकी दूरदर्शिता को नमन करता हूँ। ए स्टेप टुवर्ड्स हेल्थ रूरल इंडिया कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. विनोद भंडारी ने अरबिंदो समूह के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का उत्तम स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐसी कई हर्बल मेडिसिंस हैं, जिनके इलाज से ठीक हुए मरीजों का साक्ष्य एकत्र कर विश्व स्तर की शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित कर विश्वसनीय साइंटिफिक डाटा तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम में सीधी सांसद राजेश मिश्रा, अरबिंदो विवि की कुलाधिपति डॉ. मंजूश्री भंडारी, प्रति-कुलाधिपति द्वय डॉ. मोहित भंडारी, डॉ. महक भंडारी, कुलपति डॉ. ज्योति बिंदल और वन विभाग के पी.सी. दुबे ने भी संबोधित किया।