सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी भी सुस्त
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले सुस्त संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 79,915 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 मामूली बढ़त के साथ 24,329.45 के लेवल पर खुला। हालांकि कुछ ही देर में गिरावट आ गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में काफी हलचल देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स में आज सबसे ज्यादा बढ़त के साथ खुलने वाले शेयरों में टॉप पर टाटा मोटर्स के शेयर दिखे। टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ खुले। इसके अलावा, टॉप गेनर्स की लिस्ट में हिंदुस्तान यूनिलिवर, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, लॉर्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा के शेयर रहे। टाइटन के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसके बाद इस लिस्ट में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, मारुति सुजूकी, बजाज फिनसर्व के शेयर रहे। वहीं पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार दो दिन से जारी रिकॉर्ड तेजी पर ब्रेक लग गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 53.07 अंक की मामूली गिरावट के साथ 79,996.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.70 अंक की हल्की बढ़त के साथ 24,323.85 अंक पर बंद हुआ। वहीं एशिया-पेसिफिक बाजारों में सुबह ज्यादातर स्टॉक एक्सचेंज लाल निशान में कारोबार करते देखे गए। जापान का निक्केई 0.17 प्रतिशत और ब्रॉड बेस्ड टॉपिक्स 0.47 प्रतिशत फिसल गया। साउथ कोरियाई कोस्पी में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि स्मॉल-कैप कोस्डेक में 0.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स का फ्यूचर्स 0.78 प्रतिशत नीचे था। अमेरिका में शुक्रवार को एसएंडपी 500 में 0.54 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली। इस बीच टेक-हैवी नैस्डैक 0.90 प्रतिशत बढ़कर समाप्त हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में भी 0.17 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।