मुम्बई । टी20 विश्वकप में जीत के बाद भारतीय क्रिकेटरों की विज्ञापन जगत में भी मांग बढ़ी है। ऐसे में इनके विज्ञापन अनुबंध और बढ़ सकते हैं। इस जीत से खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ी है और उन्हें अधिक तादाद में नए विज्ञापन मिल सकते हैं। स्पोर्ट्स मार्केटिंग एजेंसियां भी इस जीत का लाभ उठाना चाहती हैं। कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या जैसे क्रिकेटर कई 89 ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं। इनके विज्ञापन करार देखने वाली एजेंसी ने विश्व कप से पहले ही लगभग 10 विज्ञापन करार कर लिए थे। आने वाले दिनों में इनके और बढ़ने की संभावना है।
रोहित और विराट कोहली प्रति करार के लिए 3.5 करोड़ रुपये से 7 करोड़ रुपये के बीच लेते हैं। वहीं, बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या जैसे अन्य शीर्ष खिलाड़ी 2 से 3 करोड़ रुपये में करार करते हैं। ऐसे में विश्वकप जीत के बाद विशेष रुप से बड़े खिलाड़ियों को विज्ञापन से ज्यादा कमाई होगी। इस बार गेंदबाजों को भी बड़े करार मिल सकते हैं क्योंकि विश्वकप में वे अपने शानदार प्रदर्शन के बाद से ही छाये हुए हैं। आईसीसी इवेंट में भारत की एक दशक के बाद हुई जीत से भी क्रिकेटरों के लिए नए ब्रांडों को अपनी ओर आकर्षित करने और वैश्विक विज्ञापन हासिल करने को मिलेंगे। उन्हें ब्रांड पोर्टफोलियो में दोहरे अंकों में ग्रोथ और विज्ञापन शुल्क के स्तर में बढ़ोतरी की उम्मीद है। उनके मौजूदा ब्रांड वैल्यू में भी 15 से 20 फीसदी की बढ़त हो सकती है।