मुम्बई । भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच बने गौतम गंभीर ने कहा है कि वह टीम के लिए बेहतर परिणाम देने अपनी ओर से पूरे प्रयास करेंगे। गंभीर को राहुल द्रविड़ की जगह टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है। गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं टीम के साथ जुड़कर सम्मानित अनुभव कर रहा हूं, भले ही अब में खिलाड़ी की जगह पर कोच की भूमिका में हूं पर मेरा लक्ष्य हमेशा की तरह ही वही है, हर भारतीय को गर्व का अनुभव कराना है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम एक अरब 40 करोड़ लोगों की उम्मीदें लेकर चल रही है और मेरा प्रयास इसे पूरा करना रहेगा।
गौरतलब है कि गंभीर काफी सख्त प्रकार के कोच माने जाते हैं। अब देखना होगा कि टीम के मुख्य कोच की भूमिका में वह कितने सफल होते हैं। गंभीर ने टीम में रहते हुए वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर सलामी जोड़ीदार के तौर पर काम किया है। वह अपने आक्रामक व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं। इसी कारण वह कई बार विवादों में भी रहे हैं।
उनके कोच रहते हुए आईपीएल में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) दो बार चैंपियन बनी थी। इससे उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक कुशल रणनीतिकार भी हैं। इस साल आईपीएल में वह केकेआर के मेंटर भी बने थे और उनके मार्गदर्शन में टीम तीसरी बार खिताब जीतने में सफल रही थी।
प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनकी कप्तानी में ही साल 2012 और 2014 में खिताब भी जीता था। उन्हें आईपीएल में सबसे अधिक 11 करोड़ रुपए से भी अधिक कीमत में खरीदा गया था।