पश्चिम रेलवे मंडल में हों रेल सुविधाओं का विस्तार –

:: केन्द्रीय संचार मंत्री सिंधिया से जल संसाधन मंत्री सिलावट ने की भेंट ::
:: रेलवे सुविधाओं के विस्तार हेतु विभिन्न कार्य कराये जाने की स्वीकृति के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री से अनुशंसा करने का किया अनुरोध ::
इन्दौर । केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिदायित्व सिंधिया से मंगलवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भेंट कर इन्दौर शहर (पश्चिम रेलवे मंडल) में विभिन्न सुविधाओं के विस्तार के संबंध में चर्चा की।
सिलावट ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को अवगत कराया कि इन्दौर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी होकर देश के मेट्रो शहरों की श्रेणी में तेजी से विकसित हो रहा है। साथ ही वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं को देखते हुए रेल सुविधाओं का विस्तार किया जाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है।
मंत्री सिलावट ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से पश्चिम रेलवे मंडल में विभिन्न सुविधाओं के विस्तार हेतु कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान करने हेतु केन्द्रीय रेल मंत्री से अनुशंसा करने का अनुरोध किया।
सिलावट ने फतेहाबाद-चन्द्रावतीगंज रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने, मांगलिया रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने, इन्दौर अमृतसर रेल को सप्ताह में तीन दिन चलाये जाने, ट्रेन संख्या 20957/58 इन्दौर-नई दिल्ली-इन्दौर जो सप्ताह में तीन दिन चल रही है को प्रतिदिन चलाने का अनुरोध किया।
साथ ही महू-फतेहाबाद (चन्द्रावतीगंज) जंक्शन महू के बीच सुबह के समय एक डेमू ट्रेन का संचालन किया जाता था जिसका पुनः संचालन करने, वर्तमान में चल रही डेमू रैक के स्थान पर मेमू रेक का परिचालन करने, ट्रेन संख्या 11125/26 रतलाम ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 12125/26 को नीमच तक बढ़ाये जाने का अनुरोध किया।