धर्मेंद्र लोकप्रिय रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में शामिल हुए। शो के सेलिब्रिटी जज शेफ हरपाल सिंह सोखी ने लीजेंड के साथ खूब मस्ती की। अपनी भावनाओं को साझा करते हुए सोखी कहते हैं, “धर्मेंद्र जी से मिलना सपना सच होने जैसा था। मुझे लगता है कि हमें कलर्स टीवी पर लाफ्टर शेफ्स के ज़रिए मिले अवसर का शुक्रिया अदा करना चाहिए। धर्मेंद्र जी से सीखने के लिए बहुत सी चीज़ें हैं- वे कितने विनम्र हैं और इस उम्र में भी वे इतने फिट कैसे रहते हैं। उनकी त्वचा आज भी दमकती है। एक ऐसे लीजेंड से मिलना, जिसे आप बचपन से पसंद करते आए हैं, उन्हें मशहूर फिल्मों में देखना और सालों से उनके मशहूर डायलॉग्स को सुनना, एक अद्भुत अनुभव था