विपक्ष हताशा, निराशा के दौर से गुजर रहा है : केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक

:: विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे ::
इन्दौर । देश की जनता ने विपक्ष को तीसरी बार नकार दिया है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। वे बजट को लेकर भी बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। दरअसल विपक्ष हताशा, निराशा और उदासी के दौर से गुजर रहा है।
यह बातें केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक ने रविवार को इन्दौर में भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं। इस मौके पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी व भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री खरीट ने आम बजट को लेकर कहा कि विपक्ष ने देश में बजट को लेकर निराशा का माहौल बनाने की कोशिश की, लेकिन निवेशकों में बजट के कारण उत्साह का माहौल है। विदेशी निवेशक भारत की अर्थव्यवस्था की तरफ आकर्षित हो रहे है और निवेश भी कर रहे है। बजट के सकारात्मक परिणाम जल्दी ही नजर आएंगे।
खटीक से स्वच्छ शहर इन्दौर में ट्रांसजेंडरों के लिए सार्वजनिक शौचालय नहीं होने का जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडरों के संबंध में जल्दी ही एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें अलग-अलग प्रदेशों के अफसर शामिल होंगे। कार्यशाला में ट्रांसजेंडरों से जुड़ी समस्या और उनके निराकरण पर जोर दिया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के भाव से काम करती है। विपक्ष भेदभाव करने का आरोप लगाता है। उसमे कोई दम नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जो प्रोजेक्ट बनता है। उससे राज्य आपस में जुड़े रहते है। सभी को उसका फायदा होता है। जीएसटी का संग्रहण जिन राज्यों से होता है, उसे उसी अनुपात में बराबरी से आवंटित किया जाता है।