मशहूर भरतनाट्यम डांसर यामिनी का निधन

मुंबई । भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से डांसिंग वर्ल्ड का बड़ी क्षति हुई है। उनके फैंस और करीबी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। डांसर यामिनी कृष्णमूर्ति के निधन की खबर उनकी मैनेजर और सेक्रेटरी गणेश ने दी है। यामिनी ने शनिवार 3 अगस्त को अपोलो हॉस्पिटल में जीवन की अंतिम सांस ली। वह 84 साल की थीं। मैनेजर के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वह लंबे समय से उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं। वह पिछले 7 महीने से आईसीयू में भर्ती थीं। बता दें, यामिनी कृष्णमूर्ति को बचपन से ही डांस में दिलचस्पी थी। उन्होंने ट्रेडिशनल डांसिंग जैसे भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी में कई अवॉर्ड अपने नाम किये थे। साल 1968 में उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण (2001) और 2016 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था। कुचिपुड़ी डांस स्टाइल में वह मशाल वाहक के रूप में जानी-जाती थीं।