शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला

मुम्बई । शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये बढ़त दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही खरीदरारी से आई है। शुरुआती कारोबार में बाजार ने सकारात्मक शुरुआत और 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 963 अंक ऊपर आकर 79,556 पर पहुंचा जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 294 अंक बढ़कर 24,286 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान मिडकैप इंडेक्स 1.37 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.01 फीसदी ऊपर आया।
निफ्टी में ओएनजीसी, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और एमएंडएम के शेयरों में बढ़त रही जबकि एसबीआई लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल्स और नेस्ले इंडिया के शेयर नीचे आये। इसी प्रकार बीएसई पर, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और एमएंडएम में 2 फीसदी तक की बढ़त रही। इसके अलावा एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी उछलेहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज लाभ के साथ ही ऊपर आये। जिसमें निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया, निफ्टी आईटी आदि रहे।
गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स भी 137 अंक ऊपर, 24,193 स्तर पर कारोबार करता दिखा, जोकि गैप-अप शुरुआत का संकेत दे रहा है। एशिया-प्रशांत बाजारों की शुरुआत आज मिली-जुली रही, जो प्रमुख अमेरिकी सूचकांकों में तीन लगातार दिनों की गिरावट के बाद हुई उछाल के बाद हुई है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल औसल 0.76 फीसदी बढ़ा, एसएंडपी 500 में 1.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, और नैस्डैक कंपोजिट 1.03 फीसदी बढ़ा।
एशिया में, निक्केई 1.46 फीसदी नीचे आया जबकि जापान के व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में मामूली 0.05 फीसदी की बढ़त रही। हुई। दक्षिण कोरिया में, कोस्पी 0.88 फीसदी और कोसडाक 1.6 फीसदी उछला। इस बीच, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स भी लाभ में रहा और 0.35 फीसदी बढ़ा।