लगातार दूसरे सप्ताह शेयर बाजार में रही ‎गिरावट

सेंसेक्स 819.69 अंकों की बढ़त के साथ 79,705.91 पर बंद

निफ्टी 250.50 अंक मजबूत होकर 24,367.50 पर बंद
मुंबई । अमे‎रिकी मंदी की आशंका, मध्य पूर्व में भूराजनी‎तिक तनाव, भारतीय ‎रिजर्व बैंक की उम्मीद के मुता‎बिक पा‎लिसी के नतीजे और भारतीय कंप‎नियों के ‎मिलेजुले ‎वित्तीय प‎रिणामों की वजह से शुक्रवार को समाप्त हुए दूसरे सप्ताह में ‎घरेलू शेयर बाजार में गिरावट जारी रही। ‎पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार खुलते ही क्रैश हो गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2401.49 अंक गिरकर 78,580.46 पर खुला और 2,222.55 अंकों की गिरावट के साथ 78,759.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 489.65 अंक का गोता लगाकर 24,228.05 पर खुला और 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,055.60 पर बंद हुआ। सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को सेंसेक्स 921 अंक बढ़कर 79,680 पर खुला और 166.33 अंक टूटकर 78,593.07 पर बंद हुआ। निफ्टी-50 भी तेजी के साथ 262 अंक बढ़कर 24,318 पर खुला और 63.05 अंक फिसलकर 23,992.55 पर बंद हुआ। भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को 1 फीसदी से अधिक की बढ़त देखी गई। सेंसेक्स 740 अंकों की मजबूती के साथ 79,353.53 पर खुला और 874.94 अंकों की बढ़त के साथ 79,468.01 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी लगभग इसी समय 296.55 अंकों की बढ़त के साथ 24,289.50 पर खुला और 317.46 अंक चढ़कर 24,310.00 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। आरबीआई के फैसले के बाद गुरुवार के कारोबारी ‎‎दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत नकारात्मक रही। बीएसई सेंसेक्स 181 अंक गिरकर 79,286 पर खुला और 581.79 अंक टूटकर 78,886.22 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी50 56 अंक गिरकर 24,240 पर खुला और 180.50 अंक गिरकर 24,117 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 789 अंक उछलकर 79,675 पर खुला और 819.69 अंकों की बढ़त के साथ 79,705.91 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी50 235 अंक बढ़कर 24,352 पर खुला और 250.50 अंक मजबूत होकर 24,367.50 के स्तर पर बंद हुआ।