उज्जैन के शहीद पार्क पर कांग्रेस की सभा और कोठी पर शासन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन

मुख्यमंत्री के इशारे पर जमीनों के कब्जे और शराब के ठेके उज्जैन में फल-फूल रहे हैं: जीतू पटवारी
गरीब और गरीब होता जा रहा है और ठेकेदार जनता को ठग रहे हैं: दिग्विजयसिंह
किसान, गरीब, महिला, बेरोजगार परेशान है और मुख्यमंत्री का ध्यान खुद के विकास पर: उमंग सिंघार
कांग्रेस नेताओं ने उज्जैन में कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर उज्जेन में स्थानीय समस्याओं, भ्रष्टाचा और घोटालों को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन
भोपाल/ उज्जैन । भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, शराब माफिया, भू-माफिया, शिक्षा माफिया सहित अन्य तरह के माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र उज्जैन में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित हजारों की संख्या में शामिल कांग्रेसजनों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री, उनका पूरा परिवार और माफियाओं द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार, घपले और घोटालों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
श्री पटवारी ने इस दौरान कहा कि ये सरकार है या माफिया सरकार है। शराब के ठेके हो तो सरकार के लोग करेंगे, अस्पताल बनाना हो तो उसमें भी सरकार के लोग शामिल, 150 करोड़ के ठेके आप ही लोगों के पास और उसमें भारी भरकम कमीशन आपका। उज्जैन में 150 फैक्टी थी, उसमें से 50 हो चुकी, कैसे मुख्यमंत्री हो आप कि उज्जैन में ही आप लोगों के रोजगार छीन रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के लिए नियम अलग बाकी जनता के लिए अलग, ऐसा क्यों?
श्री पटवारी ने कहा कि मैं ब्लाक अध्यक्ष, युवा कांग्रेस का जिला प्रदेश अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक और अब राहुल गांधी जी ने मुझे आपसब की सेवा करने के लिए कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया, मैं आप सब को वचन देता हूं कि अगर कार्यकर्ता का पसीना गिरेगा तो वहां कांग्रेस नेताओं का खून बहेगा, सागर और छतरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हुआ तो वहीं जाकर सरकार को ललकारा।
श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है। उज्जैन में ऐसे 27 केस हैं जिनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है, तानाशाही चल रही है। महाकाल की नगरी में अद्भुत और अकल्पनीय शराब बिक रही है। मध्य प्रदेश से बाहर गुजरात में शराब भेजने का काला धंधा भी मुख्यमंत्री जी और उनके परिवार के लोगों द्वारा किया जा रहा है, जिसका उज्जैन की जनता विरोध करती हैं। आम जनता को परेशान किया जा रहा है, किस प्रकार डर का माहौल पूरे शहर में व्याप्त है और कोई भी सरकार के खिलाफ कोई आवाज उठा नहीं सकता।
श्री पटवारी ने कहा कि इस शहर के लोगों को मुख्यमंत्री पर गर्व होना चाहिए कि मुख्यमंत्री उनके शहर के हैं किंतु यहां के लोग गर्व करने से ज्यादा उनसे डरते हैं। किस प्रकार पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उन्हें जेल में डाला जा रहा है किस प्रकार जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। उज्जैन में अराजकता और गुंडागर्दी का माहौल है। सभी प्रकार के ठेकों पर मुख्यमंत्री जी का कब्जा है। माफिया राज प्रदेश में चल रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने कहा कि गरीब और गरीब होता जा रहा है प्रदेश यहां के ठेकेदार मुख्यमंत्री के इशारे पर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में दलित, आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। माफियाओं से भय और आक्रोश का माहौल जनता के बीच बना हुआ है।
मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि किसान, गरीब, महिलाएं, बेरोजगार सब परेशान हैं और मुख्यमंत्री का ध्यान विकास कार्य से ज्यादा खुद के और पार्टी के नेताओं के विकास कार्य पर लगाया जा रहा है। जमीनों का खेल उज्जैन से इंदौर तक पहुंच गया है। सबसे अधिक महंगी शराब अगर कहीं है तो वह उज्जैन में है। उज्जैन में एक स्कूल से लगी जमीन जो कि लगभग 140 करोड रुपए कीमत की है जो पहले व्यावसायिक थी उसे लैंड यूज करके संघ को दिया जा रहा है। उज्जैन में लाईन ऑडर की व्यवस्था बिगड़ी है, प्रशासन अधिकारी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। इस पर निष्पक्ष कार्यवाही करें, अन्यथा हमें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी, उज्जैन निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि राय, तराना विधायक महेश परमार, महिदपुर विधायक दिनेश जैन , समर सिंह सहित बड़ी संख्या में नेतागण एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवव्रत यादव ने किया।