अधिकारियों पर फायरिंग के आरोपी की कोठी ध्वस्त, सुबह 5 बजे 3 पोकलेन 7 बुलडोजर से 3 घंटे में की ज़मींदोज़

इन्दौर | अल सुबह पांच बजे इन्दौर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही में तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग करने वाले आरोपी का कोठीनुमा बंगला पुलिस ने ज़मींदोज़ कर दिया। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार अवैध कब्जा हटाने पहुंची प्रशासन की टीम पर फायरिंग करने वाले आरोपी सुरेश पटेल की कोठी को ढहाने में 7 जेसीबी और 3 पोकलेन मशीन लगाई गई थीं। करीब तीन घंटे में उसे ध्वस्त कर दिया गया। कलेक्टर के अनुसार सुरेश पटेल व अन्य के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसी घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि फायरिंग के मुख्य आरोपी सुरेश पटेल को इस अवैध कोठी निर्माण के लिए मिले नोटिस के खिलाफ उसने पटेल हाइकोर्ट में रिट पिटीशन भी दायर कर दी थी और उसकी सुनवाई जस्टिस प्रणय वर्मा की पीठ में आज ही होनी है। लेकिन उसके पहले ही प्रशासन ने कोठी को ध्वस्त कर दिया। मामले में बताया जा रहा है कि कलेक्टर सिंह ने निगमायुक्त शिवम वर्मा के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को शनिवार रात को ही कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया था जिसके बाद आज सुबह करीब पांच बजे एसडीएम घनश्याम धनगर, एसडीएम निधि वर्मा, नगर निगम से लता अग्रवाल , तहसीलदार शैवाल सिंह, शिवलशंकर जारोलिया, कमलेश कुशवाहा के साथ निगम अमला तथा भारी पुलिस बल सात बुलडोजर और तीन पोकलेन के साथ पहुंचा और तीन घंटे में पूरी कोठी को ध्वस्त कर दिया।