साइलेंट अटैक – चेकअप कराते कराते डाक्टर के सामने ही गिरा युवक, मौत

इन्दौर | साइलेंट अटैक जैसे ही एक मामले में डाक्टर के चेकअप करते करते ही उसके सामने स्टूल पर बैठे युवक की मौत हो गई।‌ घटना कल रात करीब सवा 8 बजे भाग्यश्री अस्पताल की है जहां एक आटो चालक युवक थोड़ी घबराहट के चलते सामान्य चेकअप के लिए आया था। युवक द्वारा घबराहट की सामान्य शिकायत करने पर ड्यूटी डाक्टर उसे अपने सामने के स्टूल पर बेठा उसकी जांच शुरू कर ही रहा था कि तभी अचानक वह डाक्टर के सामने ही गिर गया उसे तुरंत सीपीआर दे परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद सीएचएल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चूंकि आटो चालक अकेला आया था और उसके साथ कोई परिजन नहीं थे तो ड्यूटी डाक्टर ने उसके पास मिले आधार कार्ड से उसका पता निकाल उसके परिजनों को सूचना दे पुलिस को भी सूचित किया। मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सोनू पिता देवीदास मतकर निवासी शिवाजी नगर है। सोनू ऑटो चलाता है। बैचेनी महसूस होने पर वह दवाई गोली लेने के चलते सामान्य रूप से डाक्टर के पास पहुंचा था। और वहां उसे अचानक अटैक आया और उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शार्ट पीएम रिपोर्ट में सोनू की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है हालांकि यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है।