“कंकर” की धूम 

अश्विन महाराज निर्मित बोल रहा है कंकर यह गाना इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है कुछ ही घंटो में इस गाने को 50के से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा है ।कंकर यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया था जिसे शोभित कुमार ने स्वरबद्ध किया है और इसके बोल मृत्युंजय कुमार ने लिखे हैं। इस गाने का म्यूजिक सतीश त्रिपाठी ने दिया है।