शरवरी ने दिया जबरदस्त मंडे मोटिवेशन

बॉलीवुड की उभरती स्टार शरवरी को उनकी हालिया फिल्म ‘वेदा’ में शानदार प्रदर्शन के लिए जबरदस्त सराहना मिल रही है। फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही शरवरी ने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी बॉक्सिंग तैयारी का सफर दिखाया है।

शरवरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तैयारी के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, “7 महीने की बॉक्सिंग तैयारी। 6 दिन हफ्ते में 2 घंटे रोज़ाना। अनगिनत मसल पुल्स। रिहैब। और फिर से मेहनत…